कब और कैसे शुरू हुआ था हैशटैग, यहां जानें इसकी पूरी कहानी

  • कब और कैसे शुरू हुआ था हैशटैग, यहां जानें इसकी पूरी कहानी
You Are HereGadgets
Friday, August 25, 2017-10:22 AM

जालंधरः आपने अक्सर फेसबुक, Twitter और गूगल प्लस पर हैशटैग के बारे में सुना होगा। माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर इसे 10 साल पहले शुरू किया गया था। लेकिन इसे ट्विटर ने नहीं बल्कि किसी शख्स ने शुरू किया था। इससे पहले इसका इस्तेमाल न के बराबर होता था, खास कर भारत में... 

 

कब और कैसे हुई थी इसकी शुरूआत

3 अगस्त 2007 को सबसे पहले गूगल के पूर्व कर्मचारी क्रिस मेसिना ने हैशटैग को अपने ट्वीट में इस्तेमाल किया था। अब इसके 10 साल पूरे हो गए हैं और अब ये एक तरह से @ की तरह ही डिजिटल सिंबल बन गया है।

 

आगे जाने हैशटैग की कहानी

हैशटैग की शुरुआत की कहानी काफी दिलचस्प है। ट्विटर के को फाउंडर बिज स्टोन के मुताबिक एक मार्केटिंग स्पेशलिस्ट क्रिस मेसिना जो काफी ट्विटर यूज करते थे एक दिन ट्विटर  के दफ्तर आए। उन्होंने कहा है, ‘तब ट्विटर की शुरुआत हो रही थी और हमारे ऑफिस कोई भी आ सकता था। उन्होंने ऑफिस आकर हमें और ट्विटर के दूसरे कर्माचारियों को एक सलाह दी। जब वो सलाह दे रहे थे तब मैं ट्विटर के एक गंभीर दिक्कत को ठीक करने में लगा था, क्योंकि तब शुरुआती दिन थे और दिक्कतें काफी थीं।’

 

ट्विटर के को फाउंडर आगे कहते हैं, ‘क्रिस मेसिना का प्रोपोजल ट्विटर की तरह ही काफी सिंपल, यूजफुल और बेहतरीन था। उन्होंन हमें पाउंड या हैश कैरेक्टर यूज करने के लिए कहा था जिससे ग्रुप से जुड़े ट्वीट एक जगह दिख सकें। यह काफी बेहतरीन आईडिया था, लेकिन मैने इसे सुनकर अनसुना करते हुए ट्विटर की दिक्कतों को ठीक करने के लिए अपने कंप्यूटर स्क्रीन पर काम करना शुरू कर दिया। क्योंकि ट्विटर इस वजह से बंद हो गया था।’

 

ट्विटर को फाउंडर बिज स्टोन कहते हैं, ‘क्रिस मेसिना और हमारी बताचीत मजाक से खत्म हुई और ये मजाक ये था कि, ये एक अच्छा आईडिया है हम इसपर काम करेंगे। बातचीक के बाद वो  चले गए और उन्होंने ट्विटर पर इसी आईडिया को फिर से प्रोपोज किया। 23 अगस्त 2007 को उन्होंने पहली बार हैशटैग यूज करते हुए ट्वीट किया।उनका यह ट्वीट पॉपुलर होने लगा और हमने हैशटैग को ट्विटर से हाइपर लिंक कर दिया और सबके लिए इसे आसान कर दिया।’


Latest News