आखिर भारत में इतने महंगे क्यों मिलते हैं iPhone, जानें इसके पीछे की वजह

  • आखिर भारत में इतने महंगे क्यों मिलते हैं iPhone, जानें इसके पीछे की वजह
You Are HereGadgets
Saturday, September 18, 2021-2:36 PM

गैजेट डेस्क: एप्पल ने हाल ही में आईफोन 13 सीरीज को लॉन्च किया है। इसके तहत कंपनी जो सबसे सस्ता आईफोन वेरिएंट लेकर आई है वह आईफोन 13 मिनी है जिसके 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 69,900 रुपए है, इसके अलावा सबसे महंगे वेरिएंट आईफोन 13 प्रो मैक्स की कीमत 1,29,900 रुपए से शुरू होती है जोकि 1,79,900 रुपए तक जाती है जोकि 1 टीबी स्टोरेज मॉडल है।

एप्पल भारत में महंगी कीमत पर आईफोन उपलब्ध करवा रही है लेकिन कुछ देश ऐसे भी हैं जहां इन्हें भारत से कम कीमत में लाया जा रहा है।

इस कारण भारत में महंगे मिलते हैं आईफोन
भारत में आईफोन महंगे मिलने का सबसे बड़ा कारण टैक्स और ड्यूटी चार्ज है। किसी भी अन्य देश के मुकाबले भारत में टैक्स और ड्यूटी चार्ज अधिक लगाए जाते हैं। आईफोन 13 सीरीज को भारत में इंपोर्ट किया जाएगा और इस पर 22.5 प्रतिशत कस्टम ड्यूटी लगेगी। इससे ग्राहकों को एप्पल आईफोन 13 मिनी पर 10,880 रुपए कस्टम टैक्स ही देना पड़ेगा।

सिर्फ इतना ही नहीं ग्राहकों को GST अलग से देनी पड़ती है। आईफोन 13 पर 10,662 रुपए GST अलग से देनी पड़ेगी जबकि अमेरिका में सिर्फ स्टेट टैक्स ही देना पड़ता है। भारत में आईफोन 13 प्रो मैक्स पर टोटल 40,034 टैक्स देना पड़ रहा है, वहीं आईफोन 13 पर आपको 24,625 रुपए टैक्स देना पड़ेगा। आईफोन 13 प्रो पर 36,952 टैक्स देना पड़ रहा है।  

इस देश में सबसे कम कीमत में उपलब्ध होता है आईफोन
भारत में आईफोन 13 के 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की शुरुआती कीमत 79,900 रुपए है। अमेरिका में इसकी शुरुआती कीमत 799 डॉलर यानी करीब 58,725.38 रुपए बनती है। ऐसे में अमेरिका में आईफोन सबसे सस्ता है, वहीं कनेडा का नाम दूसरे नंबर पर है जहां आईफोन 13 की शुरुआती कीमत 1,100 CAD यानी करीब 63,898 रुपए है। तीसरे नंबर पर थाईलैंड का नाम है जहां आईफोन 13 की शुरुआती कीमत 29,900 (थाई बात/THB) यानी करीब 66,109 रुपए है।


Edited by:Hitesh

Latest News