Sunday, July 26, 2020-2:02 PM
ऑटो डैस्क: Mercedes Benz दुनिया में पहली बार एक ऐसी कार लॉन्च करने जा रही है, जिसकी पिछली सीट्स पर भी एयरबैग्स दिए गए होंगे। यह खास फीचर Mercedes की आने वाली लग्जरी सिडान कार S-Class में देखने को मिलेगा। इस फीचर की मदद से क्रैश के दौरान पूरी तरह से रियर में बैठे लोगों को सुरक्षित रखा जा सकेगा। कंपनी आधिकारिक तौर पर इस कार को दुनिया के सामने आगामी 2 सितंबर को पेश करेगी। इसे अगले साल तक बिक्री के लिए उपलब्ध किया जा सकता है।
कार में मिलेंगे ये फीचर्स
- इस कार में चाइल्ड सीट और वैकल्पिक बेल्ट बैग भी दिया जाएगा।
- नई Mercedes S-Class में कंपनी प्री-सेफ इम्पल्स साइड फंक्शन सिस्टम भी दे रही है, जोकि रडार सेंसर तकनीक पर काम करता है।
- इस कार की एक और बड़ी बात यह होगी कि साइड से लगने वाले किसी भी इम्पैक्ट की जानकारी कार पहले ही दे देगी।
- इस कार में पांच स्क्रीन दी गई होंगी। दो स्क्रीन अगले पैसेंजर और बाकी 3 स्क्रीन्स रियर पैसेंजर के लिए मिलेंगी।
Edited by:Hitesh