शाओमी और रियलमी को टक्कर देने के लिए LG भारत ला रही दो सस्ते स्मार्टफोन्स

  • शाओमी और रियलमी को टक्कर देने के लिए LG भारत ला रही दो सस्ते स्मार्टफोन्स
You Are HereGadgets
Sunday, July 26, 2020-2:48 PM

गैजेट डैस्क: साउथ कोरिया की कंपनी LG बहुत जल्द भारत में अपने दो बजट स्मार्टफोन्स लॉन्च करने वाली है। रिपोर्ट के मुताबिक इन्हें LG K42 और LG K22 के नाम से लाया जाएगा। इन दोनों ही फोन्स को गूगल प्ले कंसोल की लिस्टिंग में देखा गया है। कंपनी अपने इन फोन्स में ड्यूल कैमरा सेटअप ऑफर करेगी। अब तक सामने आए डीटेल्स की मानें तो LG K22 में वॉटरड्रॉप नॉच वाली डिस्प्ले मिलेगी वहीं LG K42 में पॉप-अप सेल्फी कैमरा मिल सकता है। दोनों ही फोन्स की कीमत 15000 रुपये से कम होगी।

PunjabKesari

मीडियाटेक का प्रोसेसर मिलने की उम्मीद

LG K42 में HD+ डिस्प्ले और मीडियाटेक का हीलियो P22 प्रोसेसर मिल सकता है। इस फोन में 3 जीबी रैम यूजर्स को मिलेगी। यह फोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा और इसमें PowerVR GE8320 GPU भी दिया जा सकता है।

वहीं LG K22 को कंपनी एंट्री-लेवल सेगमेट में उतार सकती है। यह क्वालकॉम के QM215 प्रोसेसर के साथ आएगा और इसमें 2 जीबी की रैम और एंड्रॉयड Go ऑपरेटिंग सिस्टम मिल सकता है।

 


Edited by:Hitesh

Latest News