Xbox का स्ट्रीमिंग ओनली कॉन्सोल नहीं आने वाला है : फिल स्पेंसर

  • Xbox का स्ट्रीमिंग ओनली कॉन्सोल नहीं आने वाला है : फिल स्पेंसर
You Are HereGadgets
Sunday, August 18, 2019-10:55 AM

गैजेट डेस्क : गेमिंग की दुनिया से एक बड़ी ख़बर सामने आई है। अफवाहों पर लगाम लगाते हुए माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने साफ़ किया है कि वह अपने Xbox गेमिंग कॉन्सोल का स्ट्रीमिंग ओनली (streaming only) वर्जन पर फिलहाल काम नहीं कर रहा है। Xbox की E3 2019 प्रेस कांफ्रेंस में अनाउंस हुए प्रोजेक्ट स्कारलेट के अलावा किसी भी अन्य कोन्सोल पर काम नहीं चल रहा है। 

 

इंटरव्यू में Xbox बॉस ने की पुष्टि 

 

Image result for xbox streaming only console

 

मशहूर गेमिंग पोर्टल गेम्सस्पॉट को दिए एक हालिया इंटरव्यू में माइक्रोसॉफ्ट के गेमिंग यूनिट के वाईस प्रेसिडेंट फिल स्पेंसर ने इस बात की पुष्टि करी। उन्होंने कहा - "फिलहाल हम एक्सबॉक्स के स्ट्रीमिंग ओनली वर्जन पर काम नहीं कर रहें हैं।" माइक्रोसॉफ्ट बेशक XCloud को लेकर गंभीर है जो google stadia की तरह लोगों को अपने मोबाइल फोन पर कोई भी गेम खेलने की सुविधा देता है। बता दें कि Xbox Scarlett केवल एक कोडनेम है और इस जेन-नेक्स्ट गेमिंग कोन्सोल के साल 2020 समर सीजन तक मार्किट में लॉन्च किये जाने की पूरी सम्भावना है। 


Edited by:Harsh Pandey

Latest News