Monday, December 27, 2021-1:14 PM
गैजेट डेस्क: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी कल यानी 28 दिसंबर को अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज़ लॉन्च करने वाली है। रिपोर्ट के मुताबिक Xiaomi 12 सीरीज़ के तहत Xiaomi 12, Xiaomi 12X, Xiaomi 12 Pro और Xiaomi 12 Ultra स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया जाएगा। हैरानी की बात तो यह है कि लॉन्च से पहले ही शाओमी 12 स्मार्टफोन की सभी प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स ऑनलाइन लीक हो गईं हैं।
लीक हुई रिपोर्ट के मुताबिक इस फोन में 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा। यह फोन 8वीं जेनरेशन के स्नैपड्रैगन प्रोसैसर से लैस होगा और 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। दुनिया में सबसे पॉपुलर शॉओमी कम्यूनिटी वेबसाइट Xiaomiui ने बताया है कि यह फोन एंड्रॉयड 12 पर आधारित MIUI 13 पर काम करेगा।
शानदार डिस्प्ले
इस स्मार्टफोन सीरीज़ में 6.28 इंच की फुल एचडी+, एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी जोकि 120Hz के रिफ्रैश रेट को सपोर्ट करेगी। इसकी डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास विकटस की प्रोटेक्शन भी दी गई होगी।
स्टोरेज ऑप्शन्स
इस फोन में 12 जीबी तक रैम मिल सकती है और इसका टॉप वेरिएंट 256 जीबी की इंटर्नल स्टोरेज के साथ आ सकता है। वैसे इसे 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज, 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज ऑप्शन में लाया जा सकता है।
50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इस फोन के रियर में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा जिनमें से मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का होगा, वहीं 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 32 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ मिलेगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा
4,500mAh की बैटरी
बैटरी की बात की जाए तो फोन में 4,500mAh की बैटरी मिलेगी जोकि 67 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। साथ ही यह फोन 30 वॉट वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगा और 10 वॉट रिवर्स वायरलेस चार्जिंग की सुविधा भी इसमें मिल सकती है।
Edited by:Hitesh