Xiaomi 28 दिसंबर को जारी करेगी MIUI 13, यूजर्स को मिलेंगे कई नए फीचर्स

  • Xiaomi 28 दिसंबर को जारी करेगी MIUI 13, यूजर्स को मिलेंगे कई नए फीचर्स
You Are HereGadgets
Monday, December 27, 2021-4:53 PM

गैजेट डेस्क: शाओमी अपने यूजर्स के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम के नए वर्जन को जारी करने वाली है। रिपोर्ट के मुताबिक शाओमी MIUI 13 को 28 दिसंबर को लॉन्च करेगी। कंपनी ने दावा किया है कि इससे आपके फोन की परफोर्मेंस 26 फीसदी तक बेहतर हो जाएगी। शाओमी फोन्स को नए सॉफ्टवेयर में अपडेट करने से यह पहले से बेहतर काम करेगा।

आपकों बता दें कि जिन फोन्स पर यह अपडेट आएगा उनमें Mi Mix 4, Mi 11 Ultra, Mi 11 Pro, Mi 11, Xiaomi 11 Lite 5G, Mi 10S, Redmi K40 Pro+, Redmi K40 Pro, Redmi K40 Gaming Edition, Redmi K40 और Redmi Note 10 Pro 5G आदि शामिल हैं। MIUI 13 की लॉन्चिंग 28 दिसंबर को भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे होगी।

पहले फेज़ में MIUI 13 का अपडेट Mi Mix 4, Mi 11 Ultra, Mi 11 Pro, Mi 11, Xiaomi 11 Lite 5G, Mi 10S, Redmi K40 Pro+, Redmi K40 Pro, Redmi K40 Gaming Edition, Redmi K40 और Redmi Note 10 Pro 5G को मिलेगा।

क्या होगा नए MIUI 13 में खास

  • शाओमी ने दावा किया है कि पहले वाले वर्जन के मुकाबले MIUI 13 में ऐप ओपन करने की स्पीड 52 फीसदी तक बढ़ जाएगी।
  • इससे आपका शाओमी फोन 20–26 प्रतिशत तक फास्ट हो जाएगा। नए MIUI 13 में बेहतर प्राइवेसी और सिक्योरिटी मिलेगी।
  • इसमें कंपनी इस बार प्राइवेसी सिक्योरिटी गोलकीपर ऐप की सुविधा दे रही है जोकि यूजर को साइबर अटैक और टेलीकॉम फ्रॉड से बचाने में मदद करेगी।
  • MIUI 13 में लगभग 3,000 एप्स को फुल स्क्रीन की सपोर्ट मिलेगी। नए ओएस के साथ नए वॉलपेपर भी दिए जाएंगे।

Edited by:Hitesh

Latest News