7 मार्च को लॉन्च होगा Xiaomi 14 स्मार्टफोन, जानें डिटेल्स

  • 7 मार्च को लॉन्च होगा Xiaomi 14 स्मार्टफोन, जानें डिटेल्स
You Are HereGadgets
Monday, February 19, 2024-5:58 PM

गैजेट डेस्क: Xiaomi 14 स्मार्टफोन के लॉन्च को लेकर मार्केट में अफवाहें उड़ रही थी। आखिरकार कंपनी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि 7 मार्च को इसे भारत में लाया जा रहा है। विशेष रूप से, Xiaomi 14 सीरीज़ की शुरुआत पिछले साल अक्टूबर में चीन में हुई थी, जबकि वैश्विक लॉन्च इवेंट 25 फरवरी को होने वाला है।

PunjabKesari

स्पेसिफिकेशन-

Xiaomi 14 सीरीज़ में 3 स्मार्टफोन Xiaomi 14, Xiaomi 14 Pro और Xiaomi 14 Ultra आएंगे। इसके लिए Xiaomi India द्वारा अपने X अकाउंट पर पोस्ट शेयर की गई है। चीन में मौजूद एडिशन में 6.36-इंच 1.5K LTPO OLED पैनल दिया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 3,000 निट्स की अधिकतम ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। इसमें Leica के साथ सह-इंजीनियर्ड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, OIS और Leica Summilux ऑप्टिकल लेंस के साथ 50MP प्राइमरी सेंसर, 50MP टेलीफोटो लेंस और 50MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर दिया है।

PunjabKesari

चार्जिंग और बैटरी-

स्मार्टफोन में 4610 एमएएच की बैटरी द्वारा दी है जो 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है। यह स्मार्टफोन चीन में 4 कलर ऑप्शन- जेड ग्रीन, ब्लैक, व्हाइट और स्नो माउंटेन पिंक में आता है।

कीमत-

चीनी कीमत को ध्यान में रखते हुए, Xiaomi 14 के 8GB रैम/256 बेस वेरिएंट की कीमत लगभग ₹50,000 हो सकती है जबकि टॉप वेरिएंट ₹60,000 तक जा सकता है।

 

 


Edited by:Radhika

Latest News