Xiaomi लाई दुनिया का पहला 10 GB रैम वाला गेमिंग स्मार्टफोन

  • Xiaomi लाई दुनिया का पहला 10 GB रैम वाला गेमिंग स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Thursday, October 25, 2018-12:53 PM

गैजेट डेस्क : लोगों के इंतजार को खत्म करते हुए Xiaomi ने आखिरकार दुनिया का पहला 10 GB रैम वाला गेमिंग स्मार्टफोन चीन में लॉन्च कर दिया है। ब्लैक शार्क Helo नाम के इस गेमिंग फोन की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें कंपनी ने दो लिक्विड कूलिंग पाइप्स दी है, जो गेम खेलते समय फोन को ठंडा रखने में मदद करेगी। वहीं, इनकी मदद से CPU का कोर टेंपरेचर भी 12 डिग्री तक घटेगा। इसके अलावा, फोन में टू स्टेज शॉक सिस्टम दिया गया है जो गेमिंग कन्सोल की तरह गेम खेलने के अनुभव को और भी बेहतर बना देगा। 

वेरिएंट के हिसाब से रखी गई कीमत

  • स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट में 6 GB रैम के साथ 128 GB की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। इसकी कीमत 3199 युआन यानी (लगभग 33,900 रुपए) बताई गई है।
  •  8 GB रैम +128 GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3499 युआन (यानी लगभग 37,000 रुपए) रखी गई है। 
  •  वहीं, 10 GB रैम + 256 GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 4199 युआन (यानी लगभग 44,000 रुपए) है।
  •  इन सब वेरिएंट्स को सबसे पहले चीन में 30 अक्टूबर से उपलब्ध किया जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि जल्द इस लाजवाब गेमिंग स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में भी उतारा जाएगा। 

PunjabKesari

शाओमी ब्लैक शार्क Helo गेमिंग फोन के स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले 6.01 इंच की फुल HD प्लस AMOLED
प्रोसेसर क्वालकोम स्नैपड्रैगन 845
ऑपरेटिंग सिस्टम  एंड्रॉइड 8.1 ओरियो
रियर कैमरा 12MP+ 20MP
फ्रंट कैमरा 20MP
बैटरी 4000mAh (क्विक चार्ज 3.0 की सपोर्ट)
वजन 190 ग्राम

 


Edited by:Hitesh

Latest News