4K वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर्स के साथ लांच हुअा Xiaomi यह नया कैमरा

  • 4K वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर्स के साथ लांच हुअा Xiaomi यह नया कैमरा
You Are HereGadgets
Thursday, August 24, 2017-3:00 PM

जालंधर- चीनी इलेक्ट्रिक कंपनी शाओमी ने अापना एक नया डिवाइस लांच कर दिया है। जानकारी के अनुसार कंपनी ने MIJIA Compact 4K नामक कैमरा लांच किया जिसकी कीमत 699 Yuan यानि लगभग 6,720 रुपए है। यह डिवाइस कंपनी के Mi Mall पर पहले ही सेल के लिए उपलब्ध हो चुका है। इस कैमरे की खासियत इसका कॉम्पेक्ट आकार और उसमें दी गई 4के वीडियो रिकॉर्डिंग क्षमता है।


इस कैमरे के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो ब्लैक कलर वेरियंट में दिए गए इस ​कैमरे का आकार काफी छोटा है। जिससे इसे जेब में रखकर कहीं भी ले जाना आसान हो जाता है। इसका आकार 71.5 x 42.7 x 29.5mm और वजन 99 ग्राम है। इसमें 2.4-इंच का टचस्क्रीन डिसप्ले दिया गया है। जिसमें फोटो गैलेरी को एक्सेस करना और प्ले बैक वीडियो रिकॉर्डिंग करना काफी आसान है। इसमें डिसप्ले से ही शूटिंग मोड और वीडियो मोड के बीच स्विच किया जा सकता है। 


इसके कैमरे में Ambarella A12S75 chip के साथ 3डी मोशन नोइस रिडक्शन दिया गया है। साथ ही इसमें lens distortion correction और RAW file फॉर्मेट भी उपलब्ध है। कैमरे में f2.8 aperture और 145 डिग्री वाइड एंगल के साथ Sony IMX317 सेंसर दिया गया है। इसमें 3840×2160 pixels (4K) इमेज कैप्चर और 30 fps 4के वीडियो रिकॉर्ड किए जा सकते हैं। 


इसके अलावा शाओमी MIJIA Compact 4K कैमरे में 6-axis इमेज स्टेब्लाइजेशन दिया गया है जिसमें 3-axis gyroscope और 3-axis accelerometer शामिल हैं। शूटिंग मोड में स्लो मोड, टाइम लेप्स और हाई स्पीड continuous shot भी शामिल हैं। कैमरे की बैटरी 4के वीडियो शूट के दौरान 2 घंटे और 1080p वीडियो शूट के दौरान 3 घंटे तक कार्य करने में सक्षम है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर वाईफाई और ब्लूटूथ सपोर्ट दिए गए हैं। साथ ही इसमें 64जीबी तक का एसडी कार्ड उपयोग किया जा सकता है।


Latest News