20,000mAh की पावर के साथ Xiaomi ने लांच किया टू-वे फास्ट चार्जिंग पावरबैंक

  • 20,000mAh की पावर के साथ Xiaomi ने लांच किया टू-वे फास्ट चार्जिंग पावरबैंक
You Are HereGadgets
Tuesday, December 4, 2018-4:56 PM

गैजेट डेस्क- चीनी कंपनी शाओमी ने मार्केट में 20,000mAh के ZMI Aura 27W पावरबैंक को लांच कर दिया है। इसमें 27W की चार्जिंग पावर और टू-वे फास्ट चार्जिंग का ऑप्शन है। कंपनी द्वारा लांच किया गए इस पावरबैंक को चीन में बिक्री के लिए बुधवार से उपलब्ध कराया जाएगा और इसकी कीमत 199 yuan (लगभग 2,048 रुपए) रखी गई है। यह कंपनी के ऑफिशियल स्टोर और ZMI Tmall ऑफिशियल स्टोर से खरीदा जा सकता है। वहीं भारत में इसकी उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं अाई है। 

PunjabKesari
PC+ABS प्लास्टिक
इसके शेल PC+ABS प्लास्टिक का बना है जो कि एनवायरनमेंट-फ्रेंडली मैटेरियल है। इसके अलावा इसका सरफेस मैट प्रोसेस से बना है। डिवाइस में 20,000mAh बैटरी की क्षमता है जो इसे काफी शानदार बना रही है।

PunjabKesariबता दें कि शाओमी भारत में अपने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स का विस्तार करना चाहती है। कंपनी इसकी तैयारी में जुटी है। शाओमी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने कुछ समय पहले यह बात कही थी। उन्होंने कहा था कि कंपनी भारत में दो अन्य प्लांट्स लगाने पर विचार कर रही है। 


Edited by:Jeevan

Latest News