Xiaomi ने भारत में लॉन्च किए तीन नए Mi TVs, शुरुआती कीमत 14,999 रुपए

  • Xiaomi ने भारत में लॉन्च किए तीन नए Mi TVs, शुरुआती कीमत 14,999 रुपए
You Are HereGadgets
Monday, October 1, 2018-3:49 PM

गैजेट डैस्क : शाओमी ने भारत में अपने Mi TVs की नई रेंज को पेश किया है। इनमें से एक मॉडल 55-इंच Mi LED टीवी 4 प्रो है वहीं दूसरा 49 इंच स्क्रीन साइज़ वाला Mi LED टीवी 4A प्रो है। तीसरे वेरिएंट की बात की जाए तो यह 32 इंच Mi LED टीवी 4C प्रो है। आपको बता दें कि ये तीनों टीवीज़ एंड्रॉयड पर आधारित हैं। इसके अलावा इनमें बिल्ट-इन क्रोमकास्ट की सपोर्ट भी दी गई है। वहीं इनमें गूगल प्ले स्टोर की सुविधा भी मिलेगी। 

PunjabKesari

मॉडल के हिसाब से टीवीज़ के फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स

32 इंच Mi LED टीवी 4C प्रो

इनमें से 32 इंच Mi LED टीवी 4C प्रो मॉडल को सबसे कम कीमत मॉडल कहा गया है। इसकी कीमत 14,999 रुपए से शुरू होती है। इसे अमेजन इंडिया व Mi.com की वेबसाइट पर 9 अक्टूबर से उपलब्ध किया जाएगा। 

PunjabKesari

टीवी के स्पैसिफिकेशन्स

इस टीवी में 32 इंच की HD LED डिस्प्ले दी गई है जिसका स्क्रीन रेसोलुशन 1366×768 पिक्सल्स का है। इसमें 1.5GHz क्वाड-कोर एमलॉजिक प्रोसेसर, 1GB रैम व 8GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।  DTS ऑडियो को सपोर्ट करने वाले डुअल 10-वॉट स्टीरियो स्पीकर्स इसमें मिलेंगे।  कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई (2.4Ghz), ब्लूटूथ 4.2, तीन HDMI पोर्ट्स, AV, ईथरनेट पोर्ट, दो USB 2.0 पोर्ट्स और एक हैडफोन जैक इसमें मिलेगा।

49 इंच Mi LED टीवी 4A प्रो

इस मॉडल को शाओमी ने मिड रेंज कीमत में उतारा है। इसे ग्राहक 29,999 रुपए कीमत में खरीद सकेंगे और इसकी बिक्री 9 अक्टूबर से फ्लिपकार्ट और Mi.com पर होगी। इस टीवी में 49 इंच की फुल HD डिस्प्ले दी गई है जो 1920 x 1080 स्क्रीन रेसोलुशन को सपोर्ट करती है।  इसका व्यूविंग एंगल 178 डिग्री का है। 

PunjabKesari

टीवी के स्पैसिफिकेशन्स

इस टीवी में 1.5GHz का क्वाड-कोर एमलॉजिक प्रोसेसर, माली-450 GPU, 2GB RAM और 8GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसमें 10 वॉट के ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स लगे हैं। इस टीवी में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई (2.4GHx/5GHz), ब्लूटूथ 5.2LE, एक USB 2.0 पोर्ट, ईथरनेट और तीन HDMI पोर्ट्स मौजूद हैं।

55- इंच Mi LED टीवी 4 प्रो

तीनों मॉडल्स में से यह Mi LED टीवी 4 प्रो सबसे महंगा है। इसकी कीमत 49,999 रुपए रखी गई है। इसे सबसे पहले फ्लिपकार्ट व Mi के ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध किया जाएगा। इसमें 55 इंच की 4K LED डिस्प्ले दी गई है जो 3840 x 2160 पिक्सल्स रेज्योलेशन को सपोर्ट करती है। इसका व्यूविंग एंगल 178 डिग्री का है। 

टीवी के स्पैसिफिकेशन्स

इसमें 1.8GHz क्वाड-कोर एमलॉजिक प्रोसेसर, माली-T830 GPU, 2GB रैम और 8GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई (2.4GHx/5GHz), ब्लूटूथ 5.2LE, Mi पोर्ट, एक USB 2.0 पोर्ट, एक USB 3.0 पोर्ट, ईथरनेट और तीन HDMI पोर्ट्स मिलेंगे। इस टीवी में HDR और डॉल्बी+DTS सिनेमा ऑडियो की सपोर्ट भी दी गई है। 


Edited by:Hitesh

Latest News