Facebook के इस खास फीचर का 30 करोड़ यूजर्स ने किया इस्तेमाल

  • Facebook के इस खास फीचर का 30 करोड़ यूजर्स ने किया इस्तेमाल
You Are HereGadgets
Friday, September 28, 2018-5:27 PM

गैजेट डेस्कः आज के समय में हर कोई सोशल मीडिया से जुडा हुआ है। फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम  को हर कोई यूज करता है। इन सब में से सबसे प्रसिद्ध है फेसबुक। फेसबुक अपने यूजर्स के लिए अक्सर नए-नए फीचर लाता रहता है। उन्ही में से एक है फेसबुक 'स्टोरीज' जिसका इस्तेमाल 30 करोड़ से ज्यादा यूजर्स ने किया है, जो कि तस्वीरों की टाइमलाइन है और एक दिन बाद खुद ही गायब हो जाती है। रिपोर्ट में बताया गया कि फेसबुक के मुताबिक, 'उसकी स्टोरीज फीचर अब दुनियाभर के विज्ञापनदाताओं के लिए उपलब्ध है। फेसबुक आने वाले हफ्तों में मेसेंजर में भी 'स्टोरीज' विज्ञापन जारी करने वाला है।' 

फेसबुक ने स्नैपचैट के 'स्टोरीज' फीचर की नकल कर उसे अपने सभी ऐप्स में जोड़ दिया, जिसमें प्रसिद्ध फोटो शेयरिंग प्लैटफार्म इंस्टाग्राम, वॉट्सऐप, मेसेंजर और खुद फेसबुक है। जून में इंस्टाग्राम के 'स्टोरीज' फीचर का 40 करोड़ यूजर्स ने इस्तेमाल किया था, जो स्नैपचैट की तुलना में दोगुना है। फेसबुक ने 'स्टोरीज' फीचर में म्यूजिक को भी ऐड करने की योजना बनाई है, जोकि यूजर्स के फोटोज और विडियोज का छोटा कलेक्शन होगा, जिसे दो बार देखा जा सकेगा और 24 घंटों में यह खुद ही गायब हो जाएगा


Edited by:Isha

Latest News