Vivo ने लॉन्च किया Y81 का 4GB रैम वेरिएंट, कम्पैरिजन

  • Vivo ने लॉन्च किया Y81 का 4GB रैम वेरिएंट, कम्पैरिजन
You Are HereGadgets
Friday, September 28, 2018-6:12 PM

गैजेट डैस्क : चीन की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी Vivo ने भारत में अपने लेटैस्ट स्मार्टफोन Y81 के 4GB रैम वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। इसे ग्राहक 13,490 रुपए कीमत में खरीद सकेंगे। आपको बता दें कि वीवो इससे पहले अगस्त में Y81 स्मार्टफोन के 3GB रैम वेरिएंट को 12,990 रुपए कीमत में लॉन्च कर चुकी है जो अब 11,990 रुपए की कीमत के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है। 

Vivo Y81 के स्पैसिफिकेशन्स

डिस्प्ले 6.22 इंच की फुल व्यू HD प्लस
स्क्रीन रेसोलुशन 1520 x 720 पिक्सल्स
प्रोसैसर 2GHz हेलियो P22 ऑक्टा-कोर मीडियाटेक
रैम 4GB
इंटरनल स्टोरेज 32GB
एक्सपेंडेबल स्टोरेज 256GB
बैटरी 3260mAH
रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल 
फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल
खास फीचर्स HDR, प्रो मोड, पोर्ट्रेट बॉकै मोड और AI फेस ब्यूटी
ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित फनटच OS 4.0

PunjabKesari

कम्पैरिजन 
आसूस जेनफोन मैक्स प्रो M1, रियलमी 2, ऑनर 9N और शाओमी रेडमी नोट 5 जैसे कई स्मार्टफोन्स इस प्राइस सैगमेंट में पहले से ही मौजूद हैं जो Vivo Y81 स्मार्टफोन को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। आज हम आपको इन स्मार्टफोन्स का कम्पैरिजन एक चार्ट में दिखाएंगे। इसे देख आपको आसानी से तय करने में मदद मिलेगी कि इनमें से कौन सा स्मार्टफोन आपके लिए सही रहेगा। 

   वीवो Y81  आसूस जेनफोन मैक्स प्रो M1 रियलमी 2  ऑनर 9N  शाओमी रेडमी नोट 5
डिस्प्ले 6.2 इंच HD प्लस   6.0 इंच फुल HD प्लस 6.2 इंच HD प्लस 5.84 इंच फुल HD प्लस 5.99 इंच फुल HD प्लस
प्रोसेसर मीडियाटेक हीलियो P22  क्वालकोम स्नैपड्रैगन 636  क्वालकोम स्नैपड्रैगन 450  किरिन 659 क्वालकोम स्नैपड्रैगन 625
रियर कैमरा 13MP 13MP+5MP 13MP+2MP  13MP+2MP 12MP
फ्रंट कैमरा 5MP 8MP 8MP 16MP 5MP
मैमोरी 4GB + 32GB 4GB+64GB  4GB + 64GB  3GB + 32GB 4GB + 64GB
बैटरी 3260mAh 5000 mAh 4230 mAh  3000 mAh  4000 mAh
कीमत 11,990 रुपए 12,999 रुपए 10,990 रुपए 11,999 रुपए  11,999 रुपए

 


Edited by:Hitesh

Latest News