Xiaomi ने पेश किया अपना टॉप क्लास Mi Gaming लैपटॉप

  • Xiaomi ने पेश किया अपना टॉप क्लास Mi Gaming लैपटॉप
You Are HereGadgets
Monday, August 5, 2019-6:11 PM

गैजेट डेस्क : चीन की मेजर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी शाओमी ने अपना Mi गेमिंग लैपटॉप 2019 एडिशन लॉन्च किया है। इसकी शुरूआती कीमत 7,499 युआन यानी 75,000 रुपये है। इस नए गेमिंग लैपटॉप में शानदार स्पेसिफिकेशन्स है लेकिन इसका डिज़ाइन पिछले एडिशन की तर्ज़ पर ही है। 

 


Mi Gaming लैपटॉप 2019 के बारे में 

 

शाओमी ने मी गेमिंग लैपटॉप 2019 एडिशन में बेहतर डिस्प्ले रिफ्रेश रेट और 9th gen इंटेल प्रोसेसर है। पिछले मॉडल के मुक़ाबले यह केवल 2.6 kg वजन का है। इसमें 8 GB रैम के साथ NVIDIA GeForce GTX 1660 Ti ग्राफ़िक्स कार्ड अटैचड है। इसके अलावा दो अन्य मॉडल्स 86,000 और 90,000 रुपये की कीमतों में उपलब्ध है लेकिन टॉप मॉडल को आप केवल  mi.com पर प्री-आर्डर कर के ही खरीद सकते है।  

 

PunjabKesari

 

 

स्पेसिफिकेशन समरी 

 

  • स्टैण्डर्ड ड्यूल बंद वाई-फाई 

  • ब्लूटूथ 5.0 

  •  2 x 3W स्पीकर्स 

  • डॉल्बी ऑडियो सिस्टम 

  • 1 MP HD वेबकैम 

  • 3.0 यूएसबी पोर्ट्स 

  • 55 WH बैटरी , 13 ऑवर पावर बैक-अप

  • विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम  


Edited by:Harsh Pandey

Latest News