MiNET बटन के साथ शाओमी ने लांच किया राउटर 4Q

  • MiNET बटन के साथ शाओमी ने लांच किया राउटर 4Q
You Are HereGadgets
Tuesday, June 19, 2018-11:04 AM

जालंधरः चीनी इलैक्ट्रोनिक कंपनी शाओमी ने अपने फोर्थ जनरेशन राउटर को चीन में लांच कर दिया है। कंपनी ने इस राउटर को राउटर 4Q के नाम से लांच किया है। इस राउटर की सबसे बडी खासियत यह है कि MiNET बटन लगा है जो MIOT सपोर्ट करता है। इससे यह शाओमी और Mijia स्मार्ट डिवाइस इस्तेमाल करने पर तेजी से वाई-फाई से कनेक्ट हो जाता है। कंपनी ने इस राउटर की चीन में कीमत लगभग 1046 रुपए रखी है और यह राउटर सबसे सस्ते राउटर में से एक है। ग्राहक इस राउटर को cyan कलर ऑप्शन में खरीद सकते है।

Mi-Router-4Q-e1529318171801

इसके अलावा कंपनी द्वारा पेश किया गया यह राउटर 802.11n वायरलैस प्रोटोकोल को भी सपोर्ट करता है और इसमें 3×3 MIMO टेक्नोलॉजी, तीन ओमनीडायरेक्शनल एंटीना शमिल है। इस राउटर पर एक बटन को क्लिक करने पर यह किसी विशेष नेटवर्क से बिना किसी पासवर्ड के कनेक्ट हो जाता है। इसकी मैक्सिमम बैंडविड्थ केवल 450Mbps की है। साथ ही इसमें क्वॉलकॉम QCA9561 चिप दी गई है, जिसकी क्लॉक्ड स्पीड 775MHz की है। शाओमी राउटर 4Q में 64MB की मेमोरी भी दी गई है।

 

वहीं, इससे पहले कंपनी Mi Router 4 को लांच किया था, जिसमें ड्यूल बैंड वाई-फाई का फीचर भी था। इसमें MT7621A MIPS ड्यूल कोर चिपसेट भी दिया गया था। इसके अलावा इसमें 128MB रैम और 128जीबी फ्लैश मेमोरी भी दी गई है।


Latest News