Sunday, August 29, 2021-1:53 PM
गैजेट डेस्क: Xiaomi इन दिनों अपने अपकमिंग Mi 12 सीरीज के स्मार्टफोन्स पर काम कर रही है, जिन्हें कि जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। लॉन्च से पहले कुछ रिपोर्ट्स में इस नई सीरीज के स्मार्टफोन्स के फीचर्स लीक हो गए हैं। M12 सीरीज में दिया गया कैमरा काफी एडवांस होने वाला है। जानकारी के मुताबिक MI 12 अल्ट्रा में 200-मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया जा सकता है, इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि यह कैमरा Zeus कंपनी का होगा।
प्रोसैसर की बात की जाए तो इस नई सीरीज में अघोषित क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 898 फ्लैगशिप मोबाइल प्रोसैसर दिया जाएगा। संभावना है कि MI 12 सीरीज़ दिसंबर के बाद में चीन में लॉन्च होगी। इसके तुरंत बाद ही इसे ग्लोबली भी लॉन्च किया जा सकता है। इन फोन्स में 120Hz डिस्प्ले और 120W फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट भी मिलेगी। Mi 12 अल्ट्रा में डुअल डिस्प्ले के मिलने की भी उम्मीद जताई जा रही है।
Edited by:Hitesh