Saturday, August 28, 2021-5:20 PM
गैजेट डेस्क: YouTube ने अपने प्रीमियम सब्सक्राइबर्स के लिए दुनियाभर में मोस्ट अवेटेड पिक्चर-इन-पिक्चर मोड जारी किया है। इसे सबसे पहले iOS यूजर्स के लिए लाया गया है और इस बात की पुष्टि कंपनी ने गैजेट्स 360 से की है। इस अपडेट के आने से अब iPhone यूजर्स यूट्यूब वीडियोज को मिनी स्क्रीन पर देख सकेंगे और अन्य ऐप्स को भी साथ में चला सकेंगे। पिक्चर-इन-पिक्चर यानी PiP सपोर्ट की घोषणा कंपनी ने इस साल जून में की थी। YouTube के एक प्रवक्ता ने गैजेट्स 360 को कंफर्म किया कि कंपनी ने ग्लोबली PiP मोड को सभी यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्राइबर्स के लिए iOS में जारी कर दिया है। धीरे-धीरे इस फीचर को iOS यूजर्स के लिए दुनियाभर में उपलब्ध किया जा रहा है।
YouTube PiP मोड को iOS में ऐसे करें इस्तेमाल:
- सबसे पहले आपको अपने वेब ब्राउजर के जरिए www.youtube.com/new पर जाना होगा।
- इसके बाद 'Picture-in-picture on iOS' लिस्टिंग के अंदर उपलब्ध Try it out बटन पर क्लिक करें।
- अब यह सुनिश्चित करें कि आपने यूट्यूब प्रीमियम अकाउंट में साइन-इन करने के बाद साइट विजिट की है।
- टेस्टिंग के लिए साइनअप होते ही यूट्यूब ऐप ओपन करें और अपनी फेवरेट वीडियो पर क्लिक कर दें। अब अपने iPhone के होम बटन को प्रेस करें या स्वाइप अप करें।
- इससे आपको वीडियो PiP मोड में दिखनी शुरू हो जाएगी।
- ध्यान में रहे कि कुछ केस में इस फीचर को यूज करने के लिए YouTube ऐप को फिर से इंस्टॉल करने की जरूरत पड़ती है।
Edited by:Hitesh