कलर्ड डिस्प्ले से लैस होगा Mi Band 4, इस तारीख को होगा लॉन्च

  • कलर्ड डिस्प्ले से लैस होगा Mi Band 4, इस तारीख को होगा लॉन्च
You Are HereGadgets
Sunday, June 9, 2019-11:37 AM

गैजेट डैस्क : चीन की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी शाओमी जल्द ही अपना नैक्स्ट जनरेशन फिटनेस बैंड Mi Band 4 लॉन्च करने वाली है। इसे 11 जून को चीन में लॉन्च किया जाएगा। कम्पनी के CEO ली जून ने वीबो पर एक टीजर पोस्ट को जारी किया है जिसमें आप इस अपकमिंग फिटनेस बैंड के डिजाइन को देख सकते हैं। ली ने इस पोस्ट में बताया कि नए फिटनैस बैंड को कई बदलावों के साथ लाया जाएगा। इसमें इस बार कलर्ड डिस्प्ले देखने को मिलेगी। इस बैंड का डिस्प्ले एमआई बैंड 3 के मुकाबले बड़ा होगा। उम्मीद है कि इस बैंड को 4 कलर ऑप्शन्स बैंड ब्लैक, ऑरेंज, ब्लू और मैरून में लॉन्च किया जाएगा। 

PunjabKesari

पहले से बड़ी बैटरी 

Mi Band 4 में 135mAh की बैटरी दी जाएगी जिसका बैटरी बैकअप बढ़िया हो सकता है। आपको बता दें कि Mi Band 3 में 110mAh की बैटरी दी गई थी जिससे बड़ी बैटरी को अब Mi Band 4 में लगाया गया है। 

PunjabKesari

बेहतर हार्ट रेट मॉनिटरिंग सिस्टम

बेहतर कनैक्टिविटी के लिए Mi Band 4 को ब्लूटूथ 5.0 के साथ लाया जा सकता है। मॉडल्स की बात करें तो इनमें से एक NFC सपॉर्टेड हो सकता है, जिसका मॉडल नंबर XMSH08HM है और वहीं दूसरा स्टैंडर्ड मॉडल बिना NFC सपॉर्ट वाला होगा जिसका मॉडल नंबर XMSH07HM होगा। इस डिवाइस में बेहतर हार्ट रेट मॉनिटरिंग सिस्टम के भी शामिल होने की उम्मीद है। 


Edited by:Hitesh

Latest News