8 इंच फुल एचडी डिस्प्ले के साथ लांच हुअा Xiaomi का Mi Pad 4

  • 8 इंच फुल एचडी डिस्प्ले के साथ लांच हुअा Xiaomi का Mi Pad 4
You Are HereGadgets
Monday, June 25, 2018-9:50 AM

जालंधरः चीनी इलैक्ट्रोनिक कंपनी शाओमी ने चीन में अपने नए Mi Pad 4 को लांच कर दिया है। इस टैबलेट की सबसे बडी खासियत इसमें AI फेस अनलॉक फीचर का सपोर्ट भी दिया गया है। कंपनी ने इसे वाई-फाई ओनली और Wi-Fi + LTE डिस्प्ले दोनों वेरियंट्स में लांच किया है। कीमत की बात करें तो शाओमी के इस टैबलेट की कीमत 11,500 रुपए से शुरू होती है। इसके 3जीबी रैम/ 32GB इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट की कीमत लगभग 14,600 रुपए रखी गई है। वहीं, इसका 4GB RAM/ 64GB स्टोरेज वेरियंट अापको 15,600 रुपए में मिलेगा। इच्छुक ग्राहक इस टैबलेट को ब्लैक और गोल्ड कलर वेरियंट में खरीद सकेंगे। 

PunjabKesari

Xiaomi Mi Pad 4 के फीचर्सः

इस टैबलेट में 8-इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1920×1200 पिक्सल्स का है। इसके अलावा इसमें ऑक्टा कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660SoC दिया गया है, जिसकी क्लॉक्ड स्पीड 2.2GHz की है। कैमरे की बात करें तो इस टैबलेट में 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।  Android-बेल्ड MIUI 9 के साथ इस टैबलेट को पावर देने के लिए इसमें 6000mAh की बैटरी लगी है।

PunjabKesari

कनैक्टिविटीः

कनैक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4G LTE (सिंगल नैनो सिम), वाई-फाई 802.11 a/b/g/n/ac (ड्यूल बैंड, 2.45GHz और 5GHz), ब्लूटुथ v5.0, 3.5mm हेडफोन जैक और USB Type-C जैसे फीचर्स दिए गए है। साथ ही यह टैबलेट GPS और A-GPS ऑप्शन LTE वेरियंट में उपलब्ध है। 


 


Latest News