BMW ने भारत में उतारा 630i GT का Luxury Line मॉडल

  • BMW ने भारत में उतारा 630i GT का Luxury Line मॉडल
You Are HereGadgets
Monday, June 25, 2018-10:35 AM

जालंधर- जर्मनी वाहन निर्माता कंपनी BMW ने भारत में अपनी 630i GT Luxury Line को लांच कर दिया है। कंपनी ने अपनी इस कार को काफी अाकर्षक डिजाइन में पेश किया है जिसमें  पेट्रोल वेरिएंट में एक बड़ा बोनट दिया गया है जो इसे ज्यादा बोल्ड बनाता है। इसके एक्सटीरियर में काफी क्रोम वर्क किया गया है और साथ ही इसमें एक एक्टिव रियर स्पॉइलर भी दिया गया है। बता दें कि कंपनी ने कुछ दिन पहले भारत में BMW 630i GT डीजल को दो वेरिएंट में उतारा गया है। इसका मुकाबला मुख्य रूप से Mercedes-Benz E-Class से होगा। अाइए जानते हैैं इस नई कार के बारे में...

 

कीमत व उपलब्धता

कंपनी ने अपनी इस नई 630i GT Luxury Linek कार की एक्स शोरूम कीमत 61.80 लाख रुपए रखी है। BMW 630i GT लग्जरी लाइन पेट्रोल वेरिएंट को कंपनी जुलाई से बेचना चालू कर देगी और वहीं इसकी बुकिंग शुरू हो गई है।

 

पावर डिटेल्स 

BMW 630i GT लग्जरी लाइन में ट्विनपावर टर्बो 2.0-लीटर, 4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है जोकि 258 बीएचपी की पावर और 400 न्यूटन मीटर की टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 8-स्पीड स्टेपट्रॉनिक स्पोर्ट ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस किया गया है।

 

इंटीरियर

BMW 630i GT लग्जरी लाइन पेट्रोल वेरिएंट के इंटीरियर में एक लाउंज की फिलिंग आएगी। इसमें नॉइस इंसुलेशन, टू-पार्ट पैनोरमिक सनरूफ, कंफर्ट कुशन हेडरेस्ट और रियर विंडो के लिए इलेक्ट्रिकली ऑपरेटेड ब्लाइंडफोल्ड्स दिए गए हैं।

 

कैबिन

नई कार के कैबिन में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो, रियर सीटर एंटरटेनमेंट विद् 10.2-इंच कलर स्क्रीन, BMW नेविगेशन, BMW कनेक्टेड ड्राइव और हर्मन के ऑडियो सिस्टम को शामिल किया है।

 

सेफ्टी फीचर्स

सेफ्टी फीचर्स के तौर पर कार में पार्किंग असिस्ट, पार्क डिस्टेंस कंट्रोल, सराउंड व्यू कैमरा, रिमोट कंट्रोल इंजन स्टार्ट/स्टॉप, कार का सराउंड व्यू और ट्रैफिक का 3डी इमेज जैसे फीचर्स दिए गए हैं।


Latest News