फुल चार्ज करने पर 5 दिनों का बैटरी बैकअप देगी Xiaomi Mi Rechargeable LED Lamp

  • फुल चार्ज करने पर 5 दिनों का बैटरी बैकअप देगी Xiaomi Mi Rechargeable LED Lamp
You Are HereGadgets
Wednesday, July 17, 2019-11:33 AM

गैजेट डैस्क : चीन की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी Xiaomi ने 5 वर्ष पूरे होने की खुशी में Mi Rechargeable LED Lamp को लॉन्च कर दिया है। इस नए प्रोडक्ट को 18 जुलाई दोपहर 12 बजे से कम्पनी की क्राउडफंडिंग वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध किया जाएगा। इसकी कीमत क्या होगी इसको लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है। शाओमी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु जैन ने ट्विटर पर इस नए प्रॉडक्ट की घोषणा की और साथ ही एक वीडियो को भी शेयर किया, जिससे लैंप के खास फीचर्स के बारे में पता चलता है।

 

खासियतों की बात की जाए तो Mi रिचार्जेबल एलईडी लैंप तीन ब्राइटनेस लैवल - वाइट, वार्म वाइट और यलो के साथ आएगी। कम्पनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज करके इस लैंप को 5 दिनों तक चलाया जा सकता है। यह काफी हल्का है इसलिए आसानी से इसे कहीं भी कैरी किया जा सकता है। कम्पनी ने कहा है कि बिजली से परेशान लोगों के लिए यह इमर्जेंसी लाइट की तरह काम करेगी और उनकी काफी मदद करेगी।


Edited by:Hitesh

Latest News