Wednesday, July 17, 2019-4:26 PM
गैजेट डैस्क : BSNL ने अपने लैंडलाइन ग्राहकों के लिए 5GB फ्री ट्रॉयल ऑफर को एक बार फिर से रीइंट्रोड्यूज़ कर दिया है। कम्पनी यूजर्स से किसी भी तरह का इंस्टॉलेशन चार्ज लिए बिना उन्हें 10Mbps की स्पीड से रोजाना डाउनलोड के लिए 5GB डाटा मुहेया करवा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक 5GB डाटा फ्री ट्रायल ऑफर अंडमान और निकोबार सर्किल को छोड़कर भारत के सभी बीएसएनएल लैंडलाइन कस्टमर्स के लिए मान्य है।
- उन लैंडलाइन कस्टमर्स के लिए BSNL यह ट्रायल ऑफर लेकर आई है जिन्होंने अभी तक ब्रॉडबैंड कनेक्शन के लिए सब्सक्राइब नहीं किया है। इस ऑफर की वैलिडिटी एक महीने की है और 31 जुलाई तक यह प्रमोशनल बेसिस पर उपलब्ध रहेगा।
इस ऑफर का लाभ लेने पर कम्पनी ना कोई इंस्टॉलेशन चार्ज लेगी और ना ही किसी भी तरह का सिक्यॉरिटी डिपॉजिट, लेकिन यूजर के पास अपना खुद का कस्टमर्स प्रीमियम इक्यूपमेंट (CPE) या मॉडेम होना अनिवार्य है।
Edited by:Hitesh