Xiaomi ने पेश किया Redmi Go स्मार्टफोन, जानें इसमें क्या होगा खास

  • Xiaomi ने पेश किया Redmi Go स्मार्टफोन, जानें इसमें क्या होगा खास
You Are HereGadgets
Tuesday, January 29, 2019-6:14 PM

गैजेट डेस्क- चीनी कंपनी Redmi ने मार्केट में अपने Redmi Go स्मार्टफोन को पेश कर दिया है। कंपनी के मुताबिक, इस फोन में 5-इंच HD स्क्रीन और क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर दिया गया है। हालांकि सीरीज की जानकारी कंपनी द्वारा नहीं दी गई है, लेकिन एक लीक रिपोर्ट में से जानकारी मिली थी कि इसमें क्वॉलकॉम का एंट्री लेवल स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर दिया जाएगा। फिलहाल कंपनी ने इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग डेट या कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।

PunjabKesariXiaomi ने फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में कुछ नहीं बताया गया है। संभव है कि यह एंड्रॉयड 8.1 ओरियो (गो एडिशन) पर चले। यह कंपनी का पहला एंड्रॉयड गो फोन होगा। Xiaomi अब तक एंड्रॉयड वन पर आधारित फोन लांच कर चुकी है। वहीं इस स्मार्टफोन की बैटरी 3,000mAh की है। इसके अलावा कंपनी ने इसके रियर में 8 मेगापिक्सल का कैमरा LED फ्लैश के साथ दिया है। वहीं इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा सेल्फी के लिए मौजूद है।

PunjabKesari
कंपनी ने फिलहाल ये जानकारी भी नहीं दी है कि इस स्मार्टफोन को किन बाजारों में उतारा जाएगा।  Redmi Go ग्राहक फोन में डुअल-सिम सपोर्ट, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2 और 4जी एलटीई कनेक्टिविटी होने की उम्मीद कर सकते हैं।


Edited by:Jeevan

Latest News