भारत में लांच हुअा शाओमी रेडमी नोट 5 स्मार्टफोन

  • भारत में लांच हुअा शाओमी रेडमी नोट 5 स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Wednesday, February 14, 2018-1:11 PM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन रेडमी नोट 5 लांच कर दिया है। कंपनी ने रेडमी नोट 5 के 3GB वेरियंट की कीमत 9,999 रुपए और 4GB रैम वेरियंट 11,999 रुपए की कीमत के साथ पेश किया है। कलर अॉप्शन की बात करें तो यह स्मार्टफोन गोल्ड, रोज गोल्ड, ब्लैक और ब्लू कलर के ऑप्शंस के साथ है।

 

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 5.99 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2160 x 1080 पिक्सल्सहै। इसके साथ ही क्वालकोम स्नैपड्रगैन 625 प्रोसेसर, एड्रिनो 506 GPU, 3GB रैम और 32GB की इंटर्नल स्टोरेज क्षमता है। इसका भी एक अन्य वेरिएंट 4GB और 64GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ है।

 

कैमरे की बात करें तो इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं, फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000mah की बैटरी दी गई है। कनैक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, ब्लूटुथ, वाई-फाई, GPS, डुअल सिम और माइक्रो USB पोर्ट आदि हैं। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.1.2 नॉगट अॉपरेटिंग सिस्टम पर अधारित है। 
 
 


Latest News