लांच हुअा Xiaomi Redmi Note 5A स्मार्टफोन, जानें स्पेसिफिकेशन

  • लांच हुअा Xiaomi Redmi Note 5A स्मार्टफोन, जानें स्पेसिफिकेशन
You Are HereGadgets
Monday, August 21, 2017-9:55 PM

जालंधर- चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने एक और रेडमी नोट स्मार्टफोन लांच कर दिया है। इस हैंडसेट का नाम शाओमी रेडमी नोट 5ए है। इस स्मार्टफोन के दो मॉडल लांच किए गए हैं- स्टेंडर्ड एडिशन और हाइ एडिशन। फोन के कुल तीन वेरिएंट हैं। शुरुआती वेरिएंट (2 जीबी रैम + 16 जीबी स्टोरेज) की कीमत 699 चीनी युआन (करीब 6,700 रुपये) है। 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 899 चीनी युआन (करीब 8,600 रुपये) है। वहीं, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 1,199 चीनी युआन (करीब 11,500 रुपये) मिलेगा।चीनी मार्केट में इस हैंडसेट को शैंपेन गोल्ड, रोज़ गोल्ड और प्लेटिनम सिल्वर ग्रे रंग में उपलब्ध कराया गया है। फिलहाल, इस हैंडसेट को भारत में लॉन्च करने के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई है।


सबसे पहले बात शुरुआती वेरिएंट की। शाओमी रेडमी नोट 5ए मीयूआई 9 पर चलेगा। इसमें दो सिम कार्ड और माइक्रोएसडी कार्ड के लिए अलग-अलग स्लॉट दिए गए हैं। इसमें 5.5 इंच का एचडी डिस्प्ले है। इसमें स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है और यूज़र 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर पाएंगे।

 

Xiaomi Redmi Note 5A का यह वेरिएंट 13 मेगापिक्सल के रियर सेंसर के साथ आएगा जो एलईडी फ्लैश सपोर्ट, पीडीएएफ, एफ/2.2 अपर्चर, एचडीआर मोड और रियल टाइम फिल्टर से लैस है। फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। बैटरी 3080 एमएएच की है। इसके बारे में 35 घंटे की टॉक टाइम और 11 दिन की स्टैंडबाय टाइम का दावा किया गया है। 

 

अब बात शाओमी रेडमी नोट 5ए के प्रीमियम वेरिएंट की। इसमें भी 5.5 इंच का एचडी (1280 x 720 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले है। इस पर 2.5डी कार्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन मौज़ूद है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। दो वेरिएंट लॉन्च हुए हैं- 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज व 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज। दोनों ही वेरिएंट माइक्रोएसडी कार्ड (128 जीबी) को सपोर्ट करेंगे। अच्छी बात यह भी है कि फोन में हाइब्रिड स्लॉट नहीं है, यानी अब दोनों सिम और माइक्रोएसडी कार्ड के लिए अलग-अलग स्लॉट मिलेंगे।

 

 बात इस फोन की सबसे अहम खासियत फ्रंट कैमरे की। इसका सेंसर 16 मेगापिक्सल का है। यह एफ/2.0 अपर्चर और 76.4 डिग्री वाइड एंगल लेंस से लैस है। प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। इसका अपर्चर एफ/2.2 है और यह पीडीएएफ, पनोरमा मोड और एचडीआर जैसे तकनीक के साथ आता है। बैटरी 3080 एमएएच की है। फोन एंड्रॉयड नूगा पर आधारित मीयूआई 9 पर चलेगा।
 


Latest News