Saturday, October 10, 2020-12:18 PM
गैजेट डैस्क: शाओमी ने बड़ी घोषणा करते हुए बताया है कि कंपनी Diwali with Mi सेल का आयोजन करने वाली है जिसे कि 16 अक्टूबर से Mi.com पर शुरू किया जाएगा। इसके अलावा यह भी बताया गया कि डायमंड, गोल्ड और प्लैटिनम VIP मेंबर्स को इस सेल का अर्ली एक्सैस दिया जाएगा यानी इनके लिए सेल 15 अक्टूबर से शुरू होगी। हो सकता है कि इन्हें फ्री शिपिंग की भी सुविधा मिले।
मिलेंगे ये ऑफर्स
शाओमी के मुताबिक, बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड और ऐक्सिस बैंक कार्ड के जरिए खरीदारी करने वाले ग्राहकों को 1 हजार रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। यह सेल 6 दिनों तक चलेगी यानी 21 अक्टूबर तक यह लाइव रहेगी।
इस सेल से जुड़ी कुछ खास बातें
- इस सेल में पटाखा रन गेम को खेलकर आप गिफ्ट जीत सकेंगे।
- आपको 5000 रुपए तक कैशबैक जीतने का मौका भी इस सेल में मिलेगा।
- 399 रुपए की जगह 199 रुपए में वारंटी को एक्सटेंड करने की भी सुविधा मिलेगी।
1 रुपए में स्मार्टफोन खरीदने का मिलेगा मौका
Diwali with Mi सेल के दौरान आपको 1 रुपए में स्मार्टफोन खरीदने का मौका मिलेगा। इस दौरान आपको 17 हजार वाले रेडमी नोट 9 प्रो, 14 हजार वाला Mi टीवी 4A 32-इंच हॉरिजेंटल एडिशन व अन्य प्रोडक्ट्स को 1 रुपए में खरीदने का मौका। हालांकि यह लक्की ड्रा होगा या कोई गेम इसके बारे में अभी साफ नहीं हो पाया है।
यहाँ आप निःशुल्क रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, भारत मॅट्रिमोनी के लिए!Edited by:Hitesh