Sunday, December 8, 2019-10:01 AM
गैजेट डैस्क: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी शाओमी 10 दिसंबर को अपना लेटैस्ट स्मार्टफोन लांच करने वाली है। रिपोर्ट के मुताबिक इस अपकमिंग Redmi K30 फोन की टीजर इमेज जारी कर दी गई है जिससे पता लगता है कि इसमें सोनी कम्पनी द्वारा बनाया गया IMX686 इमेज सेंसर दिया गया होगा। इसके अलावा यह पहला फोन होगा जिसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765/765G प्रोसैसर दिया जाएगा।

लीक तस्वीर से सामने आई जानकारी
- रिपोर्ट के मुताबिक इस नए फोन में दिया गया सोनी का IMX686 इमेज सेंसर 9248×6944 पिक्सल रेज्यूलेशन की तस्वीरों को कैप्चर करेगा।
- इसके अलावा इसके रियर में क्वार्ड कैमरा सैटअप दिए जाने की उम्मीद है। वहीं इसके फ्रंट में भी ड्यूल कैमरा सैटअप दिया जा सकता है।
- TENAA लिस्टिंग के मुताबिक इस फोन के फ्रंट में संभवत 20-मैगापिक्सल का सैल्फी शूटर दिया जा सकता है।
- इस फोन में कम्पनी 4,500mAh की बैटरी दे सकती है जो 30W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
Edited by:Hitesh