शाओमी लाएगी 150MP कैमरे वाला पहला स्मार्टफोन, जानें क्या मिलेगा खास

  • शाओमी लाएगी 150MP कैमरे वाला पहला स्मार्टफोन, जानें क्या मिलेगा खास
You Are HereGadgets
Thursday, April 23, 2020-5:42 PM

गैजेट डैस्क: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी शाओमी 108 मेगापिक्सल कैमरे वाला स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी है। अब खबर सामने आई है कि कम्पनी 150 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर पर काम कर रही है। इस लाजवाब कैमरे वाले स्मार्टफोन को कम्पनी साल 2020 की आखिरी तिमाही में लॉन्च करेगी। माना जा रहा है कि दमदार कैमरे वाला नया फोन Mi CC सीरीज़ या फिर Mi MIX सीरीज़ का हिस्सा हो सकता है।

PunjabKesari

आपको बता दें कि 150 मेगापिक्सल वाले कैमरा सैंसर का साइज 1 इंच का होगा यानी यह मौजूदा समय के सैंसर से काफी बड़ा होगा। इसमें खास Nonacell टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया जाएगा। इसकी मदद से नौ पिक्सल्स को एक में कंबाइन करके हाई लाइट अब्जॉर्ब्शन वाली बेहतर पिक्चर्स प्रोसेस की जा सकेंगी। माना जा रहा है कि ओप्पो और वीवो की ओर से भी 150 मेगापिक्सल कैमरे वाले वाला फोन लाया जा सकता है।

 


Edited by:Hitesh

Latest News