Tuesday, June 12, 2018-9:31 AM
जालंधरः चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी 12 जून यानी अाज अपना नया स्मार्टफोन रेडमी 6 के नाम से लांच करने वाली है। दरअसल, शाओमी ने चीनी माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट वीबो पर एक आधिकारिक पोस्टर जारी कर रेडमी 6 स्मार्टफोन के लांच की तारीख की पुष्टि की है। वहीं, इससे पहले शाओमी रेडमी 6 को चीन की सर्टिफिकेशन साइट टीना पर लिस्ट किया गया था।
लिस्टिंग के मुताबिक, इस 5.45 इंच की (720x1440 pixels) डिस्प्ले हो सकती है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 होगा और यह एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलेगा। फोन में 2.0 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया जाएगा। इसके अलावा, लिस्टिंग से फोन में 3000 एमएएच बैटरी होने का भी खुलासा होता है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/10_09_295574000aa-ll.jpg)
रैम और स्टोरेज पर आधारित तीन विकल्प हो सकते हैं- 2 जीबी/ 3 जीबी/ 4 जीबी रैम और 16 जीबी/ 32 जीबी/ 64 जीबी स्टोरेज। कैमरा सेटअप की बात करें तो पिछले हिस्से पर एक 12 मेगापिक्सल और फ्रंट पैनल पर 5 मेगापिक्सल कैमरा होने की उम्मीद है। इसके अलावा, लिस्टिंग से फोन में 3000 एमएएच बैटरी होने का भी खुलासा होता है।