शाओमी अाज लांच करेगी नया स्मार्टफोन, जानें क्या होगा खास

  • शाओमी अाज लांच करेगी नया स्मार्टफोन, जानें क्या होगा खास
You Are HereGadgets
Tuesday, June 12, 2018-9:31 AM

जालंधरः चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी 12 जून यानी अाज अपना नया स्मार्टफोन रेडमी 6 के नाम से लांच करने वाली है। दरअसल, शाओमी ने चीनी माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट वीबो पर एक आधिकारिक पोस्टर जारी कर रेडमी 6 स्मार्टफोन के लांच की तारीख की पुष्टि की है। वहीं, इससे पहले शाओमी रेडमी 6 को चीन की सर्टिफिकेशन साइट टीना पर लिस्ट किया गया था। 

 

लिस्टिंग के मुताबिक, इस 5.45 इंच की (720x1440 pixels) डिस्प्ले हो सकती है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 होगा और यह एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलेगा। फोन में 2.0 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया जाएगा। इसके अलावा, लिस्टिंग से फोन में 3000 एमएएच बैटरी होने का भी खुलासा होता है। 

PunjabKesari

रैम और स्टोरेज पर आधारित तीन विकल्प हो सकते हैं- 2 जीबी/ 3 जीबी/ 4 जीबी रैम और 16 जीबी/ 32 जीबी/ 64 जीबी स्टोरेज। कैमरा सेटअप की बात करें तो पिछले हिस्से पर एक 12 मेगापिक्सल और फ्रंट पैनल पर 5 मेगापिक्सल कैमरा होने की उम्मीद है। इसके अलावा, लिस्टिंग से फोन में 3000 एमएएच बैटरी होने का भी खुलासा होता है। 
 


Latest News