8 घंटे का बैटरी बैकअप देंगे Xiaomi के Mi Neckband ब्लूटुथ इयरफोन्स

  • 8 घंटे का बैटरी बैकअप देंगे Xiaomi के Mi Neckband ब्लूटुथ इयरफोन्स
You Are HereGadgets
Thursday, July 18, 2019-10:32 AM

गैजेट डैस्क : चीन की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी शाओमी ने आखिरकार 8 घंटे का बैटरी बैकअप देने वाले Mi Neckband ब्लूटुथ इयरफोन्स को भारत में लॉन्च कर दिया है। ग्राहक इसे 1,599 रुपए कीमत के साथ खरीद पाएंगे। कम्पनी ने बताया है कि इन्हें 23 जुलाई से बिक्री के लिए उपलब्ध किया जाएगा। 

हल्के होने के साथ स्किन फ्रेंडली भी है यह इयरफोन्स

खासियतों की बात की जाए तो एमआई नेकबैंड ब्लूटुथ इयरफोन्स माइक्रो-अर्क कॉलर डिजाइन के साथ आते हैं और इन्हें स्किन फ्रैंडली रबर मटीरियल से तैयार किया गया है जो कि ऐंटी-स्लिप और फ्लेक्सिबल हैं। इनका वजन सिर्फ 13.6 ग्राम है। 

PunjabKesari

वॉइस कमांड फीचर

इन इयरफोन्स में वॉइस कमांड फीचर भी दिया गया है जिसके जरिए कॉल रिसीव करने व गाने सुनते समय कमांड देने में मदद मिलती है। यह इयरफोन्स 10 मीटर पानी के अंदर भी खराब नहीं होंगे। इनमें 120mAh की बिल्ट-इन बैटरी लगी है जिसे फुल चार्ज करने में 2 घंटों का समय लगता है।


Edited by:Hitesh

Latest News