Friday, June 22, 2018-12:05 PM
जालंधर- चीनी कंपनी शाओमी ने अाखिरकार घोषणा कर दी है कि वह अपना नया Mi Pad 4 टैबलेट 25 जून को घरेलू मार्केट में लांच करने जा रही है। कंपनी ने अपने इस नए टैबलेट को लेकर Weibo अकाउंट पर एक टीजर भी पोस्ट किया है। पोस्टर इमेज में शाओमी bunny लॉकर से फील्ड की ओर चलते हुए दिखाया गया है। माना जा रहा है कि Mi Pad 4 में 8-इंच FHD स्क्रीन दी जा सकती है। हालांकि कंपनी ने इसके बारे में कोई खुलासा नहीं किया है।
शामिल हो सकते हैं ये फीचर्स
बताया जा रहा है कि Mi Pad 4 में स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर को शामिल किया जा सकता है और इसमें 2.2 गीगाहर्ट्ज़ की सर्वाधिक क्लॉक स्पीड हो सकती हैं। इसमें गेम एड आन फीचर भी होगा। वहीं इसमें 6000 एमएएच की बैटरी हो सकती है जो लंबा बैकअप देगी।
इसके साथ ही Mi Pad 4 में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता हैं। जो 2.0 अपर्चर से लैस होगा। तथा इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता हैं। जो 2.0 अपर्चर से लैस होगा। बता दें कि इस टैबटेल की पूर्ण रूप से जानकारी तो 25 जून को ही पता चल सकेगी।