Friday, June 22, 2018-12:30 PM
जालंधरः टैलीकॉम ऑपरेटर कंपनी वोडाफोन ने अपने दो पोस्टपेड प्लान्स में बदलाव किया है। कंपनी ने इन प्लान्स की कीमत 399 रुपए व 499 रुपए रखी गई है। कंपनी अब इन प्लान्स में यूजर्स को अतिरिक्त डाटा और दूसरे बेनिफिट्स भी देगी। वहीं, कंपनी ने रेड बेसिक 399 प्लान के नाम को बदलकर रेड एंटरटेनमेंट कर दिया है। इस प्लान में पहले यूजर्स को 20 जीबी डाटा मिल रहा था लेकिन अब इस प्लान में यूजर्स को 40 जीबी डाटा मिलेगा। इसके अलावा इसमें 1 साल का वोडाफोन प्ले सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है। साथ ही इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल, नेशनल कॉल्स व अनलिमिटेड नेशनल रोमिंग में भी बेनिफिट मिल रहा है।
499 रुपए का प्लानः
499 रुपए वाले RED-Traveler R plan को बदलकर रेड एंटरटेनमेंट+ कर दिया है। इस प्लान में पहले यूजर्स को 40 जीबी डाटा मिल रहा था, लेकिन अब इसमें यूजर्स को कुल 75 जीबी डाटा दिया जाएगा। इसमें यूजर्स को 1 साल का वोडाफोन प्ले सब्सक्रिप्शन और एक साल अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है। साथ ही इसमें यूजर्स को 300 रुपए का डिवाइस प्रोटेक्शन प्लान भी अलग से मिल रहा है।