Yamaha ने बढ़ाई R15 V3.0 की कीमत, जानें कितना बढ़ा दाम

  • Yamaha ने बढ़ाई R15 V3.0 की कीमत, जानें कितना बढ़ा दाम
You Are HereGadgets
Tuesday, August 4, 2020-12:00 PM

ऑटो डैस्क: यामाहा ने अपनी लोकप्रिय स्पोर्ट्स बाइक R15 V3.0 के BS6 मॉडल को पिछले साल दिसंबर में 1,45,300 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर भारतीय बाजार में उतारा था। इसकी कीमत में यामाहा ने बीते मई महीने में पहली बार इजाफा किया था। अब कंपनी ने दूसरी बार इस बाइक की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है।

नई कीमतें

Yamaha R15 V3.0 के हर वेरिएंट की कीमत 2100 रुपये बढ़ा दी गई है। पहले इसके थंडर ग्रे कलर की कीमत 1,45,800 रुपये थी, वहीं अब इसकी कीमत 1,47,900 रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है। वहीं जहां इसके रेसिंग ब्लू कलर की कीमत 1,46,900 रुपये थी, अब इसकी कीमत 1,49,000 रुपये (एक्स-शोरूम) है, तो वहीं इसके डार्क नाइट कलर ऑप्शन की कीमत 1,47,900 रुपये थी, तो अब इसकी कीमत बढ़कर 1,50,000 (एक्स-शोरूम) हो गई है।

155cc इंजन

YZF-R15 में BS-6 155cc सिंगल सिलेंडर इंजन लगा है जो 18.6 बीएचपी की पावर व 14.1 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। इस इंजन को 6 स्पीड गेयरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में एलईडी हेडलाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, यूएसबी चार्जर और स्लीपर क्लच जैसी सुविधाएं दी गई हैं।


Edited by:Hitesh

Latest News