स्मार्ट बैंड में अक्सर आपको दिखती है यह ग्रीन लाइट, जानें कैसे करती है काम

  • स्मार्ट बैंड में अक्सर आपको दिखती है यह ग्रीन लाइट, जानें कैसे करती है काम
You Are HereGadgets
Sunday, February 6, 2022-11:45 AM

गैजेट डेस्क: ज्यादातर स्मार्ट बैंड के नीचे की तरफ आपको हरे रंग की लाइट देखने को मिलती है जो कि ब्लिंक करती रहती है। खून लाल रंग का होता है जोकि लाल प्रकाश को रिफलैक्ट करता है और हरे प्रकाश को एबज़ोर्ब करता है। आपकी कलाई में बहने वाले रक्त की मात्रा का पता लगाने के लिए लाइट सेंसिटिव फोटोडायोड के साथ जोड़ी गई हरे रंग की एलईडी लाइट का उपयोग किया जाता है।

एलईडी लाइट को प्रति सेकंड सैकड़ों बार फ्लैश करके यह स्मार्ट बैंड प्रत्येक मिनट में दिल की धड़कन की संख्या की गणना कर सकता है। इस तरह, यह लाइट पल्स सेंस एक्टिविटी करते समय अधिक सटीक परिणाम दे सकती है।


Edited by:Hitesh

Latest News