YouTube ने किया अपनी एंड्रॉयड एप में बड़ा बदलाव, मिलियंस की जगह अब लाखों में दिखेंगी संख्याएं

  • YouTube ने किया अपनी एंड्रॉयड एप में बड़ा बदलाव, मिलियंस की जगह अब लाखों में दिखेंगी संख्याएं
You Are HereGadgets
Sunday, April 19, 2020-11:39 AM

गैजेट डैस्क: वीडियो शेयररिंग वैबसाइट YouTube ने अपनी एंड्रॉयड एप में बड़ा बदलाव किया है। इसमें अब वीडियो के देखे जाने वालों की गिनती को अब मिलियन और बिलियन से हटाकर लाख और करोड़ में दिखाना शुरू कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि यूट्यूब के दुनियाभर में लगभग 200 करोड़ उपभोक्ता हैं, उनमें से लगभग 26 करोड़ पचास लाख उपभोक्ता अकेले भारत में ही हैं। यह बदलाव धीरे-धीरे सभी भारतीयों को दिखना शूरू हो जाएगा।

PunjabKesari

यूट्यूब ने यह बदलाव अभी कुछ मुट्ठी भर एंड्राइड डिवैल्पर्स के साथ किया है, जिसे अब धीरे-धीरे आम जनता के लिए उपलब्ध किया जाएगा। रिपोर्ट में बताया गया है कि वीडियो के देखने वालों की संख्या ही नहीं, बल्कि किसी यूट्यूब चैनल के सब्सक्राइबर्स की संख्या को भी लाख और करोड़ में ही दिखाया जाएगा। अगर यह प्रयोग सफल रहता है तो यूट्यूब इसे सभी प्लेटफार्म्स के लिए लागू कर सकती है।

 


Edited by:Hitesh

Latest News