YouTube में गायब हो सकता है कमेंट सैक्शन, भद्दे कमैंट्स पर कम्पनी लेगी एक्शन

  • YouTube में गायब हो सकता है कमेंट सैक्शन, भद्दे कमैंट्स पर कम्पनी लेगी एक्शन
You Are HereGadgets
Monday, June 24, 2019-10:07 AM

गैजेट डैस्क : वीडियो शेयरिंग प्लैटफोर्म YouTube अपनी एंड्रॉयड एप में जरूरी बदलाव करने वाली है। यूट्यूब अपनी एप से कमैंट सैक्शन को गायब कर सकती है। यानी हो सकता है कि आने वाले समय में आप किसी भी यूट्यूब वीडियो को लेकर कमैंट ना कर पाएं। ऑनलाइन न्यूज़ वैबसाइट द क्विंट की रिपोर्ट के मुताबिक यूट्यूब भद्दे, नकारात्मक और घृणा फैलाने वाले कमैंट्स से यूजर्स को बचाना चाहती है इसी लिए प्लैटफोर्म पर फैली नेगेटिविटी को देखते हुए कमैंट सैक्शन को हिडन किया जा सकता है। कुछ डिवैल्पर्स की मानें तो अभी इस कदम को कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए उठाया गया है। 

PunjabKesari

अब तक इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि कब तक एंड्रॉयड व आईओएस एप में इस सैक्शन को हाइड किया जाएगा। यूट्यूब ने कहा है कि फिलहाल कॉमेंट सैक्शन से जुड़े कुछ अलग-अलग ऑप्शंस को हम टैस्ट कर रहे हैं।
 


Edited by:Hitesh

Latest News