जल्द YouTube में शामिल होगा Ad-pods फीचर, मिलेगा ये फायदा

  • जल्द YouTube में शामिल होगा Ad-pods फीचर, मिलेगा ये फायदा
You Are HereGadgets
Saturday, November 24, 2018-12:22 PM

गैजेट डेस्क- वीडियो अपलोडिग साइट यूट्यूब का इस्तेमाल दुनियाभर में किया जाता है। वहीं अपने यूजर्स को और बेहतर सुविधा देने के लिए कंपनी बैक टू बैक स्किपेबल ऐड लाने की तैयारी कर रही है जिसे Ad-pods का नाम दिया गया है। इस फीचर से बाद अापको वीडियो की शुरुअात में लगातार विज्ञापन मिलेंगे, लेकिन वीडियो के बीच में आपको विज्ञापनों से निजात मिल सकेगी। यानी इसके बाद अाप बिना किसी रुकावट के पूरा वीडियो देख पाएंगे।

PunjabKesari
कंपनी का बयान 

कंपनी ने अपने ब्लॉग में कहा है, ‘ताजा यूजर एक्पीरिएंस को समझने के बाद हम ऐड पॉड्स की टेस्टिंग करेंगे और विज्ञापनों को बैक टू बैक रखेंगे जहां व्यूअर्स के पास इसे डायरेक्ट स्किप करने का ऑप्शन होगा।’

PunjabKesariफ्री टु वॉच

अापको बता दें कि यूट्यूब में एक नया फीचर आ रहा है जिसे फ्री टु वॉच कहा जाएगा. इसके तहत यूजर्स फ्री में यूट्यूब पर फिल्में देख सकते हैं। हालांकि फ्री फिल्म्स में आपको विज्ञापन दिखाए जाएंगे, लेकिन गूगल ने अब तक ये साफ नहीं किया है कि एक फिल्म में कितने विज्ञापन होंगे और उनकी फ्रिक्वेंसी क्या होगी। 


Edited by:Jeevan

Latest News