अमरीकी कंपनी Zero पेश करेगी अपनी ये शानदार इलैक्ट्रिक बाइक, जानें इसके बारे में

  • अमरीकी कंपनी Zero पेश करेगी अपनी ये शानदार इलैक्ट्रिक बाइक, जानें इसके बारे में
You Are HereGadgets
Friday, January 11, 2019-2:31 PM

ऑटो डेस्क- अमरीकी वाहन निर्माता कंपनी ज़ीरो मार्केट में अपने एक नए इलैक्ट्रिक मोटरसाइकिल को लांच करने वाली है। वहीं कंपनी ने अपनी इस नई बाइक का टीज़र जारी है जिससे पता चला है कि बाइक को बिल्कुल नए प्लैटफॉर्म पर बनाया है। कंपनी ने बाइक में LED हैडलैंप के साथ डेटाइम रनिंग लाइट और अगले हिस्से में अपसाइड डाउन फोर्क्स दिए हैं। बेहतर स्टाइल के साथ ज़ीरो ने इस बाइक को नैकेड स्ट्रीटफाइटर डिज़ाइन दिया है। तस्वीर में बताया जा रहा है कि इस बाइक का खुलासा 25 फरवरी 2019 को किया जाएगा। PunjabKesariआपको बता दें कि पिछले साल की शुरुआत में ज़ीरो मोटरसाइकल ने नई बैटरी रेन्ज वाहनों में लगाने की घोषणा की थी। नई बैटरी फिलहाल उपलब्ध कराई जा रही बैटरी के मुकाबले लंबी दूरी तय करने और बेहतर प्रदर्शन करने वाली हैं। वहीं अगर ग्राहक ज़ीरो के वैकल्पिक ZF3.6 पावर की जगह सबसे बड़ी बैटरी ZF14.4 को चुनता है तो सिंगल चार्ज में यह शहरी इलाके में 350 किमी से ज़्यादा दूरी तय कर सकती है।

PunjabKesariफिलहाल ज़ीरो मार्केट में कई तरह के वाहन बेच रही है जिसमें स्ट्रीट-फाइटर्स, एडवेंचर माटरसाइकल और डर्ट बाइक्स शामिल हैं जो पूरी तरह इलैक्ट्रिक हैं. फिलहाल ज़ीरो भारत में मौजूद नहीं है। ऐसे में इस बाइक की भारत में लांचिंग को लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता।

 


 


Edited by:Jeevan

Latest News