मैडिकल ड्रोन डिलीवरी को मिल रहा बढ़ावा, अब 30 मिनट में रोगी तक पहुंचेगी दवा

  • मैडिकल ड्रोन डिलीवरी को मिल रहा बढ़ावा, अब 30 मिनट में रोगी तक पहुंचेगी दवा
You Are HereGadgets
Friday, April 26, 2019-10:32 AM

गैजेट डैस्क : कैलिफोर्निया की ड्रोन निर्माता कम्पनी Zipline ने अपनी मैडिकल ड्रोन डिलीवरी सर्विस को बढ़ावा देते हुए पश्चिम अफ्रीका के देश घाना (Ghana) में इसे शुरू किया है। इस सर्विस में ड्रोन के माध्यम से 150 विभिन्न दवाओं की सप्लाई की जा सकेगी। वहीं रिमोट एरियों में 2,000 क्लीनिक्स पर टीके और खून को पहुंचाया जा सकेगा। 

  • आपको बता दे कि यह सर्विस इससे पहले पूर्वी अफ्रीका के देश रवांडा (Rwanda) में शुरू की गई थी जहां यह काफी मददगार साबित हुई है। ऐसे में कम्पनी को उम्मीद है कि आने वाले समय में वे दुनिया की नम्बर 1 ड्रोन डिलीवरी नैटवर्क को स्थापित कर देगी।

इन ड्रोन्स का किया गया उपयोग

जरूरत के समय दवाएं और रक्त पहुंचाने वाली इस सर्विस के लिए Zip ड्रोन्स का उपयोग किया जाएगा जो एक बार में 160 किलोमीटर तक सामान को पहुंचाने में मदद करेंगे। 

110km/h की टॉप स्पीड

Zip ड्रोन्स को 110 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड तक उड़ाया जा सकता है। स्वास्थ्य कर्मी को सिर्फ एक टैक्स्ट मैसेज के जरिए ऑर्डर डालना होगा जिसके बाद पैराशूट के जरिए सिर्फ 30 मिनट में दवा और रक्त को डिलीवरी कर दिया जाएगा। 


Edited by:Hitesh

Latest News