Thursday, October 17, 2019-11:00 AM
गैजेट डेस्क : फ्रांस की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी जूक (Zoook) ने भारत में अपना नया ब्लूटूथ ट्रॉली स्पीकर लॉन्च किया है। कंपनी ने इस स्पीकर का नाम Rocker Thunder XL रखा है। इसे खास तौर पर म्यूजिक लवर्स के लिए बनाया गया है। इसमें वायरलेस माइक और कैरिओके दिया गया है जिससे सिंगिंग का शौक पूरा किया जा सकता है। इसमें ब्लूटूथ V4.2 सपोर्ट दिया गया है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में यूएसबी पोर्ट और मेमोरी कार्ड स्लॉट दिए गए हैं। इसकी कीमत कीमत 4,999 रुपये है।
Rocker Thunder XL ब्लूटूथ स्पीकर के बारे में
Rocker Thunder XL ब्लूटूथ स्पीकर को ट्रॉली की तरह एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जा सकता है। इसके लिए इसमें पहिये दिए गए हैं। पार्टी में इस्तेमाल के लिए इसमें डीजे लाइट्स भी दी गई हैं। शानदार सराउंडिंग साउंड एक्सपीरियंस के लिए इसमें मैनुअल इको, बेस और वॉल्यूम कण्ट्रोल ऑपशंस दिए गए हैं। इस स्पीकर को एंड्रॉइड और आईओएस दोनों दी डिवाइसिस से कण्ट्रोल किया जा सकता है। कंपनी ने इस ब्लूटूथ स्पीकर के अलावा Jazz Duo (जैज डुओ) ब्लूटूथ हेडफोन को भी पेश किया है।
Edited by:Harsh Pandey