एप्पल पे ने चीन में यूनियन पे से मिलाया हाथ

  • एप्पल पे ने चीन में यूनियन पे से मिलाया हाथ
You Are HereGadgets
Friday, December 18, 2015-7:45 PM

बीजिंग : प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनी एप्पल ने चीन में अपना डिजिटल वालेट (बटुआ) पेश करेन के लिए सरकारी स्वामित्व वाली क्रेडिट कार्ड प्रोसेसर कंपनी चाइना यूनियनपे से गठजोड़ की आज घोषणा की।

दोनों कंपनियों की आेर से जारी साझा बयान के अनुसार चाइना यूनियनप के कार्डधारक अपने बैंक कार्ड को आसानी से आईफोन, एप्पल वाच व आईपैड पर एप्पल पे से जोड़ सकेंगे। इससे उन्हें दैनिक खरीदादारी में सुविधा व सुरक्षा मिलेगी। उल्लेखनीय है कि एप्पल के लिए अमेरिका के बाद चीन दूसरा सबसे बड़ा बाजार है। इस गठजोड़ से वह स्थानीय इकामर्स कंपनी अलीबाबा ग्रुप से टक्कर लेने की स्थिति में आ जाएगी। चीन के बाजार में अलीबाबा ग्रुप की इकाई अली पे का दबदबा है।

चीन की सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ ने एपल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एडी क्यू के हवाले से कहा है,‘ चीन एप्पल के एि बहुत ही महत्वपूर्ण बाजार है और चाइना यूनियनपे तथा चीन के 15 प्रमुख बैंकों के साथ, उपयोक्ता शीघ्र ही निजी, सुरक्षित व आरामदायक भुगतान का अनुभव कर सकेंगे।’


Latest News