एप्पल लैपटॉप को कड़ी टक्कर देगा Xiaomi का यह लैपटॉप, कीमत भी है कम

  • एप्पल लैपटॉप को कड़ी टक्कर देगा Xiaomi का यह लैपटॉप, कीमत भी है कम
You Are HereGadgets
Thursday, July 28, 2016-3:53 PM

जालंधर : शाओमी ने बुधवार को लैपटाॅप मार्कीट में अपना पहला लैपटाॅप लांच कर दिया है। 'मी नोटबुक एयर' नाम के इस लैपटाॅप में आॅल मेटल बाॅडी दी गई है जो मैकबुक एयर जैसा लगता है। इवैंट के दौरान कम्पनी ने शाओमी रेडमी प्रो को भी लांच किया है।

चाइनीज कम्पनी ने मी नोटबुक एयर के दो माॅडल्स को लांच किया है जिसमें से एक (12.5 इंच वाले माॅडल) की कीमत CNY 3,499 (लगभघ 35,300 रुपए) और दूसरे (13.3 इंच वाले माॅडल) की कीमत CNY 4,999 (लगभग 51,400 रुपए) है।

मी नोटबुक एयर 13.3 में फुल एचडी रेजोल्यूशन डिस्प्ले पतले बेजल लैस डिजाइन के साथ दी गई है। शाओमी के मुताबिक एक समान डिस्प्ले साइज के बावजूद मी नोटबुक एयर में एप्पल के मैकबुक एयर से 11 प्रतिशत छोटी बाॅडी है और यह 14.8 एमएम मोटा है जबकि मैकबुक की मोटाई 17 एमएम है।

इस विंडोज 10 होम लैपटाॅप का वजन 1.28 कि.ग्रा. है जो मैकबुक एयर (1.35 कि.ग्रा.) से हल्का है। 13.3 इंच वाले मी नोकबुक एयर में इंटेल कोर आई5 प्रोसैसर, नविदिया जीफोर्स 940एमएक्स जीपीयू के साथ 1 जीबी जीडीडीआर वीरैम, 8 जीबी डीडीआर4 रैम और 256 जीबी पीसीआईई एसएसडी दी गई है। कम्पनी का दावा है कि इसकी बैटरी लाइफ 9.5 घंटो की है और इसकी बैटरी 30 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है।

12.5 इंच मी नोटबुक एयर 12.9 एमएम मोटी और इसका वजन 1.07 कि.ग्रा है जो 12 इंच वाले मैकबुक (13.1 एमएम मोटी) से पलती है। इसमें फुल एचडी डिस्प्ले, इंटेल कोर एम3 प्रोसैसर, 4 जीबी रैम, 128 साटा एसएसडी और 11.5 घंटो का बैटरी बैकअप मिलेगा। दोनों लैपटाॅप्स सिल्वर और गोल्ड रंगों में मिलेंगे।


Latest News