विंडोज 10 OS के साथ लांच हुआ असूस का पहला लैपटॉप

  • विंडोज 10 OS के साथ लांच हुआ असूस का पहला लैपटॉप
You Are HereGadgets
Tuesday, October 6, 2015-12:27 PM

नई दिल्लीः ताइवानी बहुराष्ट्रीय कंपनी असूस ने भारत में Windows 10 आॅपरेटिंग सिस्टम के साथ पहला लैपटाॅप जेनबुक UX305LA को लांच किया है। असूस जेनबुक 15 अक्तूबर से असूस के एक्सक्लूसिव स्टोर्स और कुछ आॅनलाइन रिटेलर्स के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इस लैपटॉप की शुरूआती कीमत 97,990 रुपए है।

मैटेलिक बाॅडी के साथ लैस इस डिवाइस की मोटाई मात्र 12.3MM है। विंडोज 10 आॅपरेटिंग सिस्टम पर आधारित यह लैपटाॅप इंटेल की पांचवी जेनरेशन कोर आई7 प्रोसेसर पर कार्य करता है। वहीं कंपनी का कहना है कि इस साल के अंत तक कोर आई5 वैरियंट भी लांच किया जाएगा। फीचर्स पर नजर डालें तो इस लैपटॉप में13.3-इंच का क्वाडएचडी प्लस डिसप्ले है और इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 3200×1800 पिक्सल है। इसमें 2.4गीगाहटर्ज का प्रोसेसर दिया गया है।

 

Latest News