HP ने भारत में लांच किया दुनिया का सबसे पतला लैपटाॅप

  • HP ने भारत में लांच किया दुनिया का सबसे पतला लैपटाॅप
You Are HereGadgets
Wednesday, June 22, 2016-11:05 AM

जालंधर : एचपी ने दुनिया का सबसे पतला लैपटाॅप स्पेक्टर 13 भारत में लांच किया है। इसकी मोटाई 10.4 एमएम है जो 12 इंच वाले मैकबुक और 13 इंच वाले मैकबुक एयर से भी पतला है। इसकी कीमत 1,19,990 रुपए है और इसकी बिक्री शनिवार से शुरू होगी।

एचपी स्पेक्टर 13 का वजन 1.11 कि.ग्रा. है जो मैकबुक से 0.92 कि.ग्रा. भारी है लेकिन 13 इंच वाला मैकबुक एयर इससे भारी (1.35 कि.ग्रा.) है। इसे हल्का बनाने के लिए कार्बन फाइबर और एल्यूमीनियम का प्रयोग हुआ है। इसमें 3 यू.एस.बी. टाइप-सी पोर्ट्स, 13.3 इंच की फुल एच.डी. डिस्प्ले और 4 लेयर वाली गोरिल्ला ग्लास 4 की सुरक्षा दी गई है।

एचपी स्पेक्टर 13 के अन्य फीचर्स -

- 64 बिट विंडोज 10 ओएस
- 6वीं पीढ़ी का कोर आई5 और आई7 प्रोसैसर
- इंटेल एचडी ग्राफिक्स
- 512 जीबी तक की एसएसडी स्टोरेज
- 8 जीबी LPDDR3 रैम
- सिंगल चार्ज पर 9.5 घंटे की बैटरी लाइफ


Latest News