इंटरनैट पर वायरल हुई शाओमी के लैपटाॅप की सारी जानकारी, कल होगा लांच

  • इंटरनैट पर वायरल हुई शाओमी के लैपटाॅप की सारी जानकारी, कल होगा लांच
You Are HereGadgets
Tuesday, July 26, 2016-1:15 PM

जालंधर : शाओमी 27 तारीख को लैपटाॅप पेश करने वाली है जिसका नाम 'मी नोटबुक' हो सकता है। बड़ी बात यह है कि लांच से पहले मी नोटबुक की तस्वीरें सामने आ गई है जिसमें मी नोटबुक के डिजाइन, की-बोर्ड लेआऊट और फीचर्स के बारे में जानकारी सामने आई है।

लीक तस्वीरों और रिपोर्ट्स की मानें तो तो यह मैटल डिजाइन वाला लैपटाॅप होगा तथा बहुत से पोर्ट्स लैपटाॅप के एक तरफ ही देखने को मिलेंगे। हालांकि तस्वीरों में शाओमी का मी लोगो कहीं देखने को नहीं मिला है जिससे पक्के तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता।

जहां तक कीमत की बात है तो यह 3,999 RMB (40 हजार रुपए) में मिलेगा जिसमें इंटेल कोर-आई5 सीपीयू, 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज होगी। इसके अलावा कोर आई7-6700 एचक्यू सीपीयू, नविदिया जीटीएक्स 970एम 4 जीबी डीडआर5 ग्राफिक्स कार्ड, 16 जीबी रैम और 512 जीबी की स्टोरेज वाले मी नोटबुक की कीमत RMB 6,699 (लगभग 67,500 रुपए) होगी।


Latest News