एप्पल ने रिलीज किया iOS का 11.2 वर्जन, यूजर्स के मिलेगें कमाल के फीचर

  • एप्पल ने रिलीज किया iOS का 11.2 वर्जन, यूजर्स के मिलेगें कमाल के फीचर
You Are HereGadgets
Monday, December 4, 2017-2:46 PM

जालंधर- अमरीकी मल्टीनेशनल कंपनी एप्पल ने अपने iOS का नया वर्जन iOS 11.2 को उपलब्ध करा दिया है। यह वर्जन दुनियाभर की अाईफोन और आईपैड डिवाइसेज पर उपलब्ध है। बता दें कि यह वर्जन दुनियाभर के अाईफोन और अाईफोन  डिवाइसेज पर उपलब्ध है। iOS के इस वर्जन में एप्पल पे कैश, नए इमोजी और  इम्प्रूव्ड चार्जिंग जैसे कई सारे नए फीचर्स मौजूद हैं। वहीं, इसकी शुरूअात में फोन की डेट से सबंधित एक बग पाया जा रहा है। 

 

जानकारी के लिए बता दें एप्पल पे कैश का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को iCloud अकाउंट पर साइन इन करना होगा।  खबरों के मुताबिक एप्पल एग्जिक्युटिव ने यूजर को सलाह दी है कि वे अभी इसमें 2 दिसंबर से पहले की तारीख कर दें। उसके बाद आईओएस 11.2 इंस्टॉल करने के बाद फिर से चेंज कर सकते है और सेटिंग को रिस्टोर कर तारीख में भी बदलाव कर सकते हैं। अभी तक पै कैश फीचर अमेरिका के लिए ही उपलब्ध है। इसके बारे में कोई अधिकारिक जानकारी नहीं है कि कंपनी पै कैश को बाकी देशों में कब तक लेकर आएगी।


Latest News