व्हाट्सएप के Delete for Everyone फीचर में नजर अाया बग

  • व्हाट्सएप के Delete for Everyone फीचर में नजर अाया बग
You Are HereGadgets
Friday, November 3, 2017-12:28 PM

जालंधरः  इंस्टैट मसैंजिंग सर्विस व्हाट्सएप ने हाल ही में अपने Delete for Everyone फीचर को आॅफिशियल तौर पर रोल आउट कर दिया था। जिसका उपयोग कर यूजर्स किसी को भेजे गए मैसेज को सेंट होने के बाद भी डिलीट कर सकते हैं। बता दें कि इस फीचर को व्हाट्सएप एंड्रॉयड, iOS और विंडोज फोन के साथ डेस्कटॉप पर इस्तेमाल किया जा सकता है।

 

बता दें कि Delete for Everyone ऑप्शन का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास सिर्फ 7 मिनट होंगे। मैसेज सेंट होने के बाद यूजर्स 7 मिनट के अंदर उसे हटा सकता है। वहीं, इसके अलावा आप इस फीचर को चैट के अलावा तस्वीरें, वीडियो, GIFs, वॉयस मैसेज, कॉन्टेक्ट कार्ड्स, फाइल्स, लोकेशन पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।  जानकारी के अनुसार व्हाट्सएप के इस फीचर में कुछ यूजर्स ने बग नोट किया है। इस बग में देखा गया कि 7 मिनट बाद भी कुछ लोगों को ‘Delete for Everyone’ आॅप्शन नजर आ रहा था।  


 


Latest News