हर सेकंड में गूगल बेच रहा है होम स्मार्ट स्पीकर

  • हर सेकंड में गूगल बेच रहा है होम स्मार्ट स्पीकर
You Are HereGadgets
Sunday, January 7, 2018-1:35 PM

जालंधरः अमरीकी मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी गूगल ने अपने होम स्पीकर्स की बिक्री अक्टूबर में शुरू की थी। तब से लेकर अब तक कंपनी ने 60 लाख से ज्यादा डिवाइस बेच दिए है। कंपनी का कहना है कि उसने हर सेकंड में एक होम स्मार्ट स्पीकर को बेचा है।

 

रिपोर्ट के मुताबिक, इन छुट्टियों के सीजन से गूगल होम का इस्तेमाल 9 गुना बढ़ गया है, क्योंकि अब आप ज्यादा स्मार्ट डिवाइसों को कंट्रोल कर सकते है। गूगल होम से अाप कुछ भी कर सकते है। गूगल फिलहाल ऑरिजनल होम, होम मैक्स और होम मिनी डिवाइसिस की बिक्री करती है।


Latest News