Sunday, December 24, 2017-1:20 PM
जालंधर - हुवावे के सब ब्रांड कंपनी अॉनर ने चीन में नया एक नया पोर्टेबल ब्लूटुथ स्पीकर लांच किया है, जिस को Honor ने AM51 नाम के साथ पेश किया गया है। यह स्पीकर यूजर्स के लिए कुछ दिलचस्प चीजों के साथ पेश किया गया है। आनर के इस स्पीकर में निचले तरफ़ एक TPU शैल है और टाप पर फैब्रिक जैसी जाल है। कीमत की बात करें तो इसकी कीमत लगभग 1,937 रुपए रखी गई है।
इस के इलावा स्पीकर को किसी दूसरे स्थान पर ले जाने के लिए पकड़ने के लिए एक स्ट्रैप दी गई है। इस स्पीकर में एक माईक्रोफोन दिया गया है, जिस के साथ यूजर्स कॉल रिसीव कर सकते हैं। आनर AM51 IP5X रेटिंग के साथ इस को पानी रेसिस्टेंट बना देता है। इस स्पीकर में 700 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो कंपनी के अनुसार 8.5 घंटे तक चलेगी। इसमें माईक्रोयूएसबी पोर्ट, फलैप द्वारा कवर, ब्लूटुथ4.1 जैसे फीचर दिए गए है।इस स्पीकर में 10 मीटर की रेंज और 3.5W की पावर रेटिंग दी गई है। कलर अॉप्शन की बात करें तो यह ब्लू, ग्रे और रैड्ड कलर अॉप्शन में मिलते है।